Get App

एलॉन मस्क ने ट्रंप को जिताने के लिए खर्च कर डाले 21000000000 रुपए!

फेडरल फाइलिंग से ये पता चला है कि मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद जीतने में मदद करने के लिए इस साल हुए चुनाव के आखिरी महीनों में 250 मिलियन डॉलर यानि करीब 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। भले ही ये रकम मस्क की वेल्थ का एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन फिर भी ये किसी सिंगल डोनर की ओर से दी गई बहुत बड़ी रकम है, जिसने सभी को चौंका दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2024 पर 4:05 PM
एलॉन मस्क ने ट्रंप को जिताने के लिए खर्च कर डाले 21000000000 रुपए!
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए एलॉन मस्क ने 250 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च किए

जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है, तब से हर किसी का यही कहना है कि इस जीत का सबसे ज्यादा फायदा आने वाले समय में दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलॉन मस्क को होने वाला है। जाहिर है फायदा तो होना बनता भी है, क्योंकि उन्होंने ट्रंप की जीत के लिए अरबों डॉलर जो खर्च किए हैं। फेडरल फाइलिंग से ये पता चला है कि मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद जीतने में मदद करने के लिए इस साल हुए चुनाव के आखिरी महीनों में 250 मिलियन डॉलर यानि करीब 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं।

भले ही ये रकम मस्क की वेल्थ का एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन फिर भी ये किसी सिंगल डोनर की ओर से दी गई बहुत बड़ी रकम है, जिसने सभी को चौंका दिया। तो अब आप खुद ही सोच सकते हैं अमेरिका की नई सरकार चुनने में अकेले मस्क का कितना बड़ा रोल होगा।

मस्क ने बनाई सुपर PAC

The New York Times के मुताबिक, गुरुवार को ही ये पता चला कि मस्क ने एक सुपर PAC बनाने के लिए ही 20 मिलियन डॉलर यानि एक अरब से ज्यादा रुपए खर्च कर डाले। इसका नाम सुप्रीम कोर्ट के दिवंगत उदारवादी जज रूथ बेडर गिन्सबर्ग के नाम पर रखा गया था। लेकिन इसका पैसा सिर्फ ये साबित करने के लिए खर्च किया गया कि ट्रंप अबॉर्शन पॉलिसी के खिलाफ नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें