जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है, तब से हर किसी का यही कहना है कि इस जीत का सबसे ज्यादा फायदा आने वाले समय में दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलॉन मस्क को होने वाला है। जाहिर है फायदा तो होना बनता भी है, क्योंकि उन्होंने ट्रंप की जीत के लिए अरबों डॉलर जो खर्च किए हैं। फेडरल फाइलिंग से ये पता चला है कि मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद जीतने में मदद करने के लिए इस साल हुए चुनाव के आखिरी महीनों में 250 मिलियन डॉलर यानि करीब 2100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं।