अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अगर एलॉन मस्क चाहें, तो वह सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक खरीद सकते हैं। हालांकि, ये फैसला पूरी तरह से टेस्ला के CEO के ऊपर ही निर्भर है। अमेरिका के 170 मिलियन यानी करीब 17 करोड़ यूजर इस शॉर्ट वीडियो ऐप को चलाते हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण से ठीक पहले इस पर अस्थायी तौर पर बैन लगा दिया गया।