Get App

US Fed Interest Rates: अमेरिका में पॉलिसी रेट 16 साल में सबसे ज्यादा, फेड रिजर्व ने फिर बढ़ाई ब्याज दर

US Fed Interest Rate Hike: पॉलिसी मीटिंग के बाद फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि 'बैंकिंग सिस्टम मजबूत और लचीला' बना हुआ है। वैसे फाइनेंशियल सिस्टम में उथलपुथल से खर्च और ग्रोथ दोनों की स्पीड सुस्त हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 04, 2023 पर 12:10 PM
US Fed Interest Rates: अमेरिका में पॉलिसी रेट 16 साल में सबसे ज्यादा, फेड रिजर्व ने फिर बढ़ाई ब्याज दर
फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने एकबार ग्रोथ के मुकाबले महंगाई को अहमियत देते हुए रेट बढ़ा दिया है

फेड रिजर्व ने महंगाई के खिलाफ अपनी जंग जारी रखते हुए एकबार फिर पॉलिसी रेट में इजाफा कर दिया है। बुधवार को फेड रिजर्व ने पॉलिली रेट में 25 बेसिस अंक यानि .025 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसी के साथ अमेरिका में पॉलिसी रेट बढ़कर 16 साल में सबसे ज्यादा हो गया है। लेकिन फेड रिजर्व ने ऐसे संकेत दिए हैं कि अब वह आगे रेट नहीं बढ़ाएगा। लगातार 10 बार रेट बढ़ाने से कंज्यूमर के कर्ज काफी महंगा हो चुका है।

पॉलिसी मीटिंग के  बाद फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि 'बैंकिंग सिस्टम मजबूत और लचीला' बना हुआ है। वैसे फाइनेंशियल सिस्टम में उथलपुथल से खर्च और ग्रोथ दोनों की स्पीड सुस्त हो सकती है।

फेड रिजर्व पिछले 14 महीने से लगातार पॉलिसी रेट बढ़ा रहा है। इससे ऑटो लोन, क्रेडिट कार्ड बॉरोइंग और बिजनेस लोन का इंटरेस्ट रेट डबल हो गया है। इसकी वजह से डोमेस्टिक सेल्स में गिरावट आई। फेड के इस बार की 0.25 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ ही पॉलिसी रेट बढ़कर 5.1 फीसदी हो गया है।

अमेरिका में महंगाई दर 40 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। जिसके बाद फेड रिजर्व लगातार पॉलिसी रेट बढ़ाकर महंगाई पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक इसमें पूरी तरह कामयाबी नहीं मिल पाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें