फेड रिजर्व ने महंगाई के खिलाफ अपनी जंग जारी रखते हुए एकबार फिर पॉलिसी रेट में इजाफा कर दिया है। बुधवार को फेड रिजर्व ने पॉलिली रेट में 25 बेसिस अंक यानि .025 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसी के साथ अमेरिका में पॉलिसी रेट बढ़कर 16 साल में सबसे ज्यादा हो गया है। लेकिन फेड रिजर्व ने ऐसे संकेत दिए हैं कि अब वह आगे रेट नहीं बढ़ाएगा। लगातार 10 बार रेट बढ़ाने से कंज्यूमर के कर्ज काफी महंगा हो चुका है।
