Get App

अमेरिका में First Republic Bank भी डूबने के करीब, रेगुलेटर अपने कब्जे में लेगा

एक हफ्ते में फर्स्ट रिपब्लिक के शेयरों में बहुत ज्यादा गिरावट आई है। दरअसल, बैंक ने सोमवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। इससे पहली तिमाही में उसके डिपॉजिट में 100 अरब डॉलर की कमी का पता चला था। उसके बाद से इसके शेयर गिरने लगे

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 9:36 AM
अमेरिका में First Republic Bank भी डूबने के करीब, रेगुलेटर अपने कब्जे में लेगा
अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस का पहला शिकार सिलिकॉन वैली बैंक बना। उसके बाद सिग्नेचर बैंक का नंबर आया। क्रेडिट स्विस को रेगुलेटर्स के हस्तक्षेप के बाद डूबने से बचा लिया गया।

अमेरिका में First Republic Bank के रेगुलेटर के नियंत्रण में जाने के आसार दिख रहे हैं। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने इस बारे में बताया। इसके मुताबिक, यूएस फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) जल्द फर्स्ट रिपब्लिक को अपने रिसिवरशिप के तहत लेने की तैयारी में है। इस बैंक की हालत बहुत खराब हो गई है। डिपॉजिटर्स ने बहुत ज्यादा पैसे इस बैंक से निकाल लिए हैं। इससे बैंक का वजूद खतरे में पड़ गया है। यह बैंक अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस का नया शिकार बना है।

बैंकिंग रेगुलेटर ने लिया बड़ा फैसला

इस मसले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि अमेरिकी बैंकिंग रेगुलेटर ने इस बैंक को अपने कब्जे में लेने का फैसला किया है। फर्स्ट रिपब्लिक की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। दूसरे प्राइवेट बैंकों के इसे बचा लेने के लिए अब पर्याप्त समय नहीं बचा है। सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। इस बारे में पूछने पर First Republic और FDIC के प्रतिनिधियों से तुरंत कोई जवाब नहीं मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें