अमेरिका में First Republic Bank के रेगुलेटर के नियंत्रण में जाने के आसार दिख रहे हैं। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने इस बारे में बताया। इसके मुताबिक, यूएस फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) जल्द फर्स्ट रिपब्लिक को अपने रिसिवरशिप के तहत लेने की तैयारी में है। इस बैंक की हालत बहुत खराब हो गई है। डिपॉजिटर्स ने बहुत ज्यादा पैसे इस बैंक से निकाल लिए हैं। इससे बैंक का वजूद खतरे में पड़ गया है। यह बैंक अमेरिकी बैंकिंग क्राइसिस का नया शिकार बना है।