FTX CEO Sam Bankman : एफटीएक्स के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड की पर्सनल वेल्थ सिर्फ एक ही दिन में 94 फीसदी घटकर 99.15 करोड़ डॉलर रह गई। इसके साथ ही उन्होंने रातोंरात अरबपति का स्टेटस गंवा दिया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, यह अरबपति को अभी तक हुआ सबसे बड़ा नुकसान है।