क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) एफटीएक्स (FTX) को डुबोने के मुख्य सूत्रधार सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Banman-Fried) अब अमेरिका प्रत्यर्पण के लिए तैयार हो गए हैं। इसे रोकने के लिए उन्होंने बहामास में मामला दर्ज किया हुआ था लेकिन अब वह इस पर सहमत हो गए हैं। उन पर अमेरिका में फर्जीवाड़ा का मामला चलेगा। बहामास में जज से एफटीएक्स के फाउंडर बैंकमैन-फ्रॉयड के एक वकील ने कहा कि बैंकमैन-फ्रॉयड अमेरिका में अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को देखना चाहते है। इसके कुछ घंटे बाद ही वकील ने कहा बैंकमैन-फ्रॉयड अमेरिका जाने यानी प्रत्यर्पण के लिए तैयार हैं। वहीं उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि बहामास में सुनवाई के लिए वह इसी हफ्ते वापस भी लौट आएंगे। एफटीएक्स ने 11 नवंबर को खुद को दिवालिया घोषित किया था।
क्यों राजी हुए FTX के फाउंडर
एफटीएक्स के फाउंडर के वकील जेरोन रॉबर्ट्स (Jerone Roberts) ने टाइम्ज से कहा कि उनकी टीम सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर रही है जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। रॉबर्ट्स ने दावा किया है कि बैंकमैन-फ्रॉयड ग्राहकों के हक को रखना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने अमेरिका प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है।
Sam Bankman-Fried पर क्या है आरोप
सैम बैंकमैन-फ्रॉयड पर अमेरिका में आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एफटीएक्स के ग्राहकों के अरबों डॉलर का गलत इस्तेमाल किया और इसके जरिए अपने हेज फंड अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) के नुकसान की भरपाई की। बैंकमैन-फ्रॉयड ने एफटीएक्स में रिस्क-मैनेजमेंट में फेल्योर की बात मानी है लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। बैंकमैन-फ्रॉयड को बहामास में 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। एफटीएक्स बहामास की ही कंपनी है और इसके फाउंडर यहीं के हैं।
एफटीएक्स फाउंडर को अमेरिका के अनुरोध पर हिरासत में लिया गया था। अमेरिका में उन पर लेंडर्स और निवेशकों को गुमराह करने, मनी लॉन्ड्रिंग के लिए षड्यंत्र करने और अमेरिकी कैंपेन फाइनेंस के कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। 30 वर्षीय बैंकमैन-फ्रॉयड एफटीएक्स के ढहने से पहले तक अमेरिका में राजनीतिक चंदा देने वाले बड़े देनदारों में शामिल थे।