Ricky Kej wins Grammy Award : भारतीय म्यूजिक कम्पोजर रिकी केज ने सोमवार, 6 फरवरी को हुए म्यूजिक अवार्ड सेरेमनी के 65वें एडिशन में अपना तीसरा ग्रेमी पुरस्कार जीता है। अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने ब्रिटेन के दिग्गज ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड (Stewart Copeland) के साथ ‘डिवाइन टाइड्स’ (Divine Tides) के लिए सर्वश्रेष्ठ इमर्सिव ऑडियो एल्बम अवार्ड को साझा किया। Stewart Copeland ब्रिटेन के प्रतिष्ठित रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर हैं। बीते साल, दोनों ने इसी काम के लिए सर्वश्रेष्ठ न्यू एज एल्बम के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता था।