Get App

VIDEO: 'बांग्लादेश को पीएम मोदी पर छोड़ता हूं...': डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से टेंशन में यूनुस सरकार

Modi-Trump meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की काफी प्रशंसा की। ट्रंप कई मुद्दों पर भारत के रुख को गंभीरता से समझने की कोशिश की। अधिकारियों ने कहा कि ट्रंप ने न केवल 2008 के आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की घोषणा की। बल्कि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से लड़ने में भारत के प्रति एकजुटता भी व्यक्त की

Akhileshअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 2:26 PM
VIDEO: 'बांग्लादेश को पीएम मोदी पर छोड़ता हूं...': डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान से टेंशन में यूनुस सरकार
Modi-Trump meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकन डीप स्टेट का बांग्लादेश में कोई रोल नहीं है

Modi-Trump meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बांग्लादेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे। भारत के पड़ोस में चल रही राजनीतिक संकट पर एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकन डीप स्टेट का बांग्लादेश में कोई रोल नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बांग्लादेश का ख्याल पीएम मोदी रखेंगे। ट्रंप का यह बयान बताता है कि दुनिया का एक नया बॉस भारत के पीएम नरेंद्र मोदी हैं। भारत के पड़ोसी के बारे में अमेरिका नहीं पीएम मोदी ही फैसला लेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में चल रहे संकट में अमेरिका की किसी भी भूमिका से इनकार किया। वाशिंगटन में द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश संकट पर पूछे गए सवाल को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "मैं बांग्लादेश को पीएम मोदी पर छोड़ता हूं।"

एक पत्रकार ने प्रेस वार्ता के दौरान ट्रंप से पूछा, "आप बांग्लादेश के बारे में क्या कहना चाहेंगे, क्योंकि हमने देखा कि और ये साफ दिखता भी है जो बाइडेन प्रशासन के दौरान कैसे अमेरिका का डीप स्टेट वहां काम कर रहा था? फिर मोहम्मद यूनुस जूनियर सोरोस से भी मिले। आप पूरे परिपेक्ष्य में बांग्लादेश के बारे में क्या कहना चाहेंगे?"

इस सवाल पर ट्रंप ने कहा, "देखिए... हमारे डीप स्टेट की कोई भूमिका नहीं है। यह एक ऐसा मसला है जिस पर प्रधानमंत्री लंबे समय से काम कर रहे हैं। इस पर काफी वर्षों से काम कर चुके हैं। मैं इसके बारे में पढ़ रहा हूं। मैं बांग्लादेश को अब प्रधानमंत्री के हाथों में छोड़ता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें