India-Maldives Row: मालदीव के दो प्रमुख विपक्षी दलों ने भारत को सबसे पुराना सहयोगी बताते हुए अपनी सरकार के भारत विरोधी रुख पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Maldives President Mohamed Muizzu) को चेतावनी देते हुए चिंता जताई है। मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) और डेमोक्रेट पार्टी दोनों दलों ने मालदीव सरकार के उस बयान के एक दिन बाद अपनी चिंता जताई जिसमें कहा गया है कि एक चीनी जहाज को देश के एक बंदरगाह पर खड़ा होने की अनुमति दी गई है।
