India Permanent UNSC Seat: संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन करने की घोषणा की है। यह समर्थन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा इसी तरह के आह्वान के बाद आया है। ब्रिटिश पीएम से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया था। दोनों देशों के प्रमुखों ने संयुक्त राष्ट्र निकाय के विस्तार की वकालत की है।