भारतीय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले एफिल टावर (Eiffel Tower) से फ्रांस में इसकी शुरुआत हुई और अब आज यह श्रीलंका और मॉरीशस में भी लॉन्च होने वाला है। इस प्रकार ऐसे देशों की सूची लंबी होती जा रही है, जहां भारतीय पेमेंट सिस्टम के जरिए पेमेंट या तो लिया जा रहा है या वहीं के फास्ट पेमेंट्स नेटवर्क के जरिए यह जुड़ा हो। श्रीलंका और मॉरीशस में आज यह पीएम मोदी, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थिति में दोपहर 1 बजे दोनों देशों में लॉन्च होगा। इस मौके पर केंद्रीय बैंकों के गवर्नर्स भी उपस्थित रहेंगे।