Get App

Bangladesh Unrest: ढाका में भारतीय उच्चायोग से भारत लौट रहे हैं कर्मचारी, बांग्लादेश में अभी भी हालात खराब

Bangladesh Unrest: एअर इंडिया ने बुधवार (7 अगस्त) सुबह नई दिल्ली से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच एक विशेष उड़ान का संचालन किया, जिससे छह बच्चों समेत 205 लोगों को भारत लाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह चार्टर्ड उड़ान मंगलवार रात ढाका से रवाना हुई थी

Curated By: Akhileshअपडेटेड Aug 07, 2024 पर 2:43 PM
Bangladesh Unrest: ढाका में भारतीय उच्चायोग से भारत लौट रहे हैं कर्मचारी, बांग्लादेश में अभी भी हालात खराब
Bangladesh Unrest: सूत्रों ने कहा कि बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग अभी भी काम कर रहा है

Bangladesh crisis news updates: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग में गैर-जरूरी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य स्वेच्छा से भारत लौट रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार (7 अगस्त) को बताया कि हालांकि, उच्चायोग में सभी भारतीय राजनयिक ढाका से ही काम कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग काम कर रहा है। बांग्लादेश में पिछले कुछ दिन में तेजी से राजनीतिक हालत बदले हैं। बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में पिछले 15 दिनों में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

शेख हसीना ने सोमवार 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और वह सरकार विरोधी अभूतपूर्व प्रदर्शनों के बाद ढाका से दिल्ली के पास हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंचीं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने मंगलवार 6 अगस्त को संसद भंग कर दी और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया।

प्रेस सचिव मोहम्मद जैनुल आब्दीन ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के बीच बंगभवन (राष्ट्रपति आवास) में हुई बैठक में किया गया। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किए जाएंगे।

ढाका से दिल्ली लाए गए 205 लोग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें