Bangladesh crisis news updates: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग में गैर-जरूरी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य स्वेच्छा से भारत लौट रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार (7 अगस्त) को बताया कि हालांकि, उच्चायोग में सभी भारतीय राजनयिक ढाका से ही काम कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग काम कर रहा है। बांग्लादेश में पिछले कुछ दिन में तेजी से राजनीतिक हालत बदले हैं। बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में पिछले 15 दिनों में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
