Get App

Interpol ने खालिस्तान समर्थक पन्नू के खिलाफ क्यों जारी नहीं किया रेड कॉर्नर नोटिस? हो गया खुलासा

इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल Jurgen Stock ने कहा कि संगठन ने खुद को ऐसी गतिविधि में दखल देने से अलग रखा हुआ है, जो राजनीति, सैन्य, धार्मिक या नस्लीय मामलों से संबंधित हो सकते हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 16, 2022 पर 10:39 AM
Interpol ने खालिस्तान समर्थक पन्नू के खिलाफ क्यों जारी नहीं किया रेड कॉर्नर नोटिस? हो गया खुलासा
गुरपतवंत सिंह पन्नू अलगाववादी संगठन सिख फॉर जस्टिस का फाउंडर और इसका लीगल एजवाइजर है

Gurpatwant Singh Pannun : खालिस्तान समर्थक ग्रुप सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) के फाउंडर गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का भारत का अनुरोध खारिज करने की मुख्य वजह इंटरपोल (Interpol) के धार्मिक महत्व के मामलों में दखल नहीं देने से जुड़ा नियम है। इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल ने न्यूज18 से बातचीत के दौरान यह बात कही।

इंटरपोल के साथ संपर्क में रहने वाली सीबीआई ने नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी के पन्नू के खिलाफ रेड कॉर्न नोटिस (red corner notice) जारी करने के अनुरोध को भेजा था, लेकिन इसे कुछ क्वेरीज के साथ वापस भेज दिया गया।

गाम्बिया में कफ सिरप से मौत पर इंडोनेशिया का बड़ा एक्शन, इनग्रेडिएंट्स पर लगाया बैन

क्यों खारिज किया भारत का अनुरोध

सब समाचार

+ और भी पढ़ें