Gurpatwant Singh Pannun : खालिस्तान समर्थक ग्रुप सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) के फाउंडर गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का भारत का अनुरोध खारिज करने की मुख्य वजह इंटरपोल (Interpol) के धार्मिक महत्व के मामलों में दखल नहीं देने से जुड़ा नियम है। इंटरपोल के सेक्रेटरी जनरल ने न्यूज18 से बातचीत के दौरान यह बात कही।