क्या दुनिया उस वक्त बदल गई, जब हम सो रहे थे? दरअसल, एक अशांत क्षेत्र में बड़े युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। ईरान ने 13 अप्रैल की रात को इजराइल पर हमला किया। इससे दो हफ्ते पहले इजराइल सुरक्षा बलों ने दमिश्क में मौजूद ईरानी दूतावास पर हमला कर 7 सुरक्षा गार्ड्स को मार दिया था। इनमें दो कमांडर मोहम्मद रेजा जहेदी और ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद हादी हज राहिमी भी शामिल थे। इजराइली ने इस हमले में अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया था। इसके बाद ईरान ने इसका बदला लेने का ऐलान किया था।