Iran Israel War: ईरान ने इजराइल पर अपना अब तक का सबसे बड़ा सीधा हमला किया है। मंगलवार देर रात सैंकडों की संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलें इजरायल की ओर से दागी गईं। इसके कारण जान माल को हुए नुकसान की फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि पूरी दुनिया इस हमले के चलते सहमी हुई है। ईरान और इजराइल के बीच बड़े स्तर पर जंग शुरू होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों देशों के बीच टकराव की जड़ें दशकों पुरानी हैं। हालांकि हमेशा से ऐसा नहीं था। एक ऐसा भी समय था जब ईरान और इजरायल दोस्त हुआ करते थे।
