ISIS Chief Dead: तुर्कीए के सैन्य बलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Hussein al-Qurashi) को सीरिया में मार गिराया है। इस बात की जानकारी तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Tayyip Erdogan) ने दी है। आतंकी अबू अल-हुसैन-अल-हुसैनी अल-कुरैशी जिसे अबू हुसैन अल-कुरैशी के तौर पर जाना जाता था। उसने फरवरी में Islamic State की कमान संभाली थी। एर्दोगन ने टीआरटी तुर्क को बताया कि इस्लामिक स्टेट के इस आतंकी को शनिवार रात तुर्की एमआईटी खुफिया एजेंसी के ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया है।