Get App

ISIS Chief Dead: मारा गया ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी, सीरिया में घुसकर तुर्कीए ने किया आतंकी को ढेर

ISIS Chief Dead: तुर्कीए ने इस्लामिक स्टेट के चीफ अबू अल-हुसैन-अल-हुसैनी अल-कुरैशी को सीरिया में ढेर कर दिया है। तुर्कीए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस बात की जानकारी दी है। तुर्कीए ने सीरिया में घुसकर ISIS के प्रमुख का काम तमाम कर दिया है। एर्दोगान ने कहा उनकी खुफिया एजेंसियां लंबे समय से ISIS चीफ के पीछे लगी हुई थी

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड May 01, 2023 पर 10:28 AM
ISIS Chief Dead: मारा गया ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी, सीरिया में घुसकर तुर्कीए ने किया आतंकी को ढेर
ISIS प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी को तुर्कीए ने मार गिराया है

ISIS Chief Dead: तुर्कीए के सैन्य बलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) अबू हुसैन अल-कुरैशी (Abu Hussein al-Qurashi) को सीरिया में मार गिराया है। इस बात की जानकारी तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Tayyip Erdogan) ने दी है। आतंकी अबू अल-हुसैन-अल-हुसैनी अल-कुरैशी जिसे अबू हुसैन अल-कुरैशी के तौर पर जाना जाता था। उसने फरवरी में Islamic State की कमान संभाली थी। एर्दोगन ने टीआरटी तुर्क को बताया कि इस्लामिक स्टेट के इस आतंकी को शनिवार रात तुर्की एमआईटी खुफिया एजेंसी के ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया है।

दक्षिणी सीरिया में एक ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट के पिछले नेता के मारे जाने के बाद आईएस ने नवंबर 2022 में अल-कुरैशी को अपना मुखिया चुना था। अब 6 महीने के भीतर ही दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन के मुखिया का अंत हो गया है।

आधी रात को शुरू हुआ एक्शन

सीरिया के रक्षा सूत्रों के मुताबिक, तुर्कीए के सैन्य बलों की ये कार्रवाई उत्तरी सीरियाई शहर जंदारी में हुई है। इस शहर पर तुर्कीए समर्थित विद्रोही समूहों का कब्जा है। यह शहर 6 फरवरी को तुर्कीए और सीरिया में आए भीषण भूकंप में बुरी तरह से प्रभावित हुआ था। फिलाहल सीरियाई नेशनल आर्मी (Syrian National Army) ने इस कार्रवाई को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया है। एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि कार्रवाई शनिवार और रविवार के दौरान रात में शुरू हुई थी। इस दौरान एक घंटे तक भारी गोलीबारी हुई है। एक जोरदार धमाका सुना गया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था, ताकि कोई वहां आ न सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें