Israel Attack: हमास (Hamas) के भीषण रॉकेट हमले (Rocket Attack) के बाद इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘हम युद्ध में हैं (We Are at War)।’ हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजरायल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।’ नेतन्याहू ने कहा, "हम युद्ध में हैं। ये कोई ऑपरेशन नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है।"