Get App

Israel Attack: 'ये युद्ध है...' हमास के रॉकेट हमले के बाद, इजरायल ने शुरू किया ऑपरेशन 'Iron Swords' नेतन्याहू ने किया जंग का ऐलान

Israel Attack: हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजरायल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।’ नेतन्याहू ने कहा, "हम युद्ध में हैं। ये कोई ऑपरेशन नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 07, 2023 पर 4:58 PM
Israel Attack: 'ये युद्ध है...' हमास के रॉकेट हमले के बाद, इजरायल ने शुरू किया ऑपरेशन 'Iron Swords' नेतन्याहू ने किया जंग का ऐलान
Israel Attack: 'ये युद्ध है...' हमास के रॉकेट हमले के बाद, इजरायल ने शुरू किया ऑपरेशन 'Iron Swords'

Israel Attack: हमास (Hamas) के भीषण रॉकेट हमले (Rocket Attack) के बाद इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘हम युद्ध में हैं (We Are at War)।’ हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजरायल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।’ नेतन्याहू ने कहा, "हम युद्ध में हैं। ये कोई ऑपरेशन नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है।"

प्रधानमंत्री ने सेना को हमास के चरमपंथियों के घुसपैठ वाले शहरों को खाली करने का भी आदेश दिया, जहां चरमपंथियों और इजरायली सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी है। AP के मुताबिक, हमास के हमले में इजरायल के 22 लोगों की मौत हो गई है।

इजरायली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का सुझाव दिया गया है।

फलस्तीनी चरमपंथियों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी से इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे और अपने दर्जनों लड़ाकों की इजरायल की सीमा में घुसपैठ करा दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें