Get App

Israel-Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 18 अक्टूबर को इजराइल का करेंगे दौरा, अब तक 4,200 से ज्‍यादा लोगों की मौत

Israel-Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए बुधवार को इजराइल की यात्रा करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि बाइडेन एक शिखर बैठक के लिए जॉर्डन भी जाएंगे, जहां वह जॉर्डन एवं मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष और फलस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे

Akhileshअपडेटेड Oct 17, 2023 पर 11:28 AM
Israel-Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 18 अक्टूबर को इजराइल का करेंगे दौरा, अब तक 4,200 से ज्‍यादा लोगों की मौत
Israel-Hamas War: युद्ध में दोनों पक्षों के कम से कम 4,200 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 30 अमेरिकी शामिल हैं

Israel-Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए बुधवार को इजराइल की यात्रा करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी की। व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि बाइडेन एक शिखर बैठक के लिए जॉर्डन भी जाएंगे, जहां वह जॉर्डन एवं मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष और फलस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निमंत्रण पर राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल का दौरा करेंगे। हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध में दोनों पक्षों के कम से कम 4,200 लोग मारे गए हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने सोमवार रात जारी एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन हमास के नृशंस आतंकवादी हमले के मद्देनजर इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने और अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए 18 अक्टूबर यानी बुधवार को इजराइल जाएंगे।" इसके बाद वह जॉर्डन के अम्मान जाएंगे, जहां वह जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे।

'हमास फलस्तीनी लोगों के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है'

पियरे ने कहा, "बाइडेन दोहराएंगे कि हमास फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है। वह गाजा में नागरिकों की मानवीय जरूरतों पर चर्चा करेंगे।" इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने मिस्र के अपने समकक्ष अल सीसी और इराक के प्रधानमंत्री मेाहम्मद शिया अल सुदानी से फोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने इजराइल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद क्षेत्र में पैदा हुए हालात को लेकर चर्चा की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें