Israel Hamas War: इजरायल (Israel) के लोगों ने सोचा भी नहीं होगा कि शनिवार की सुबह उनके लिए एक जंग का आगाज करने वाली होगी। पौ फटते ही आसमान से एक साथ रॉकेट की बौछार होने लगी। आसमान रॉकेट और मिसाइलों से गूंजने लगा। ये रॉकेट गाजा की तरफ से इजरायल पर दागे गए और इसने अब एक जंग का रूप ले लिया। इजरायल से सटे गाजा पट्टी (Gaza Strip) की तरफ से इजरायल पर जबरदस्त रॉकेट अटैक (Rocket Attack) हुआ। हमला इतना बड़ा था कि 20 मिनट में करीब 5000 रॉकेट दागे गए। इस हमले की जिम्मेदारी गाजा के चरमपंथी संगठन हमास (Hamas) ने ली। बदले में इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और दशकों से चला आ रहा तनाव एक नए संघर्ष का रूप लेता दिखाई दे रहा है।