Get App

Israel Iran Conflict: इजरायल ईरान तनाव के बीच, एयर इंडिया ने तेल अवीव की फ्लाइट पर लगाई रोक

Israel Iran Conflict: ईरान ने इजरायली ठिकानों पर 200 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च कीं। ईरान का यह हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क में एक राजनयिक परिसर को निशाना बनाकर किए गए हमले में देश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौत का बदला है। इजरायल में भारतीय दूतावास ने ईरान के हमलों के बाद अपने नागरिकों के लिए रविवार को एक और नई ‘‘इंपोर्टेंट एडवाजरी’’ जारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2024 पर 7:52 PM
Israel Iran Conflict: इजरायल ईरान तनाव के बीच, एयर इंडिया ने तेल अवीव की फ्लाइट पर लगाई रोक
Israel Iran Conflict: इजरायल ईरान तनाव के बीच, एयर इंडिया ने तेल अवीव फ्लाइट पर लगाई रोक

Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया (Air India) ने रविवार को तेल अवीव (Tel Aviv) के लिए उड़ानों पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का फैसला किया। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स फिलहाल निलंबित रहेंगी। एयर इंडिया दिल्ली और इजरायल के शहर के बीच चार वीकली फ्लाइट ऑपरेट करती है।

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए सेवाएं बहाल की थीं। इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं।

इजरायल में भारतीय के लिए नई एडवाइजरी

वहीं इजरायल में भारतीय दूतावास ने ईरान के हमलों के बाद अपने नागरिकों के लिए रविवार को एक नई ‘‘इंपोर्टेंट एडवाजरी’’ जारी कर उन्हें शांत रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल के पालन की सलाह दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें