Israel-Palestine War: नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद (N P Saud) ने रविवार को कहा कि दक्षिणी इजराइल में पढ़ाई कर रहे 12 नेपाली छात्र आतंकवादी समूह हमास (Hamas attack in Israel) के हमले के बाद से लापता हैं। उन्होंने कहा कि उनके हताहत होने की आशंका है। गाजा पट्टी पर शासन करने वाले आतंकी ग्रुप हमास ने शनिवार सुबह इजराइल के दक्षिण में हवा, जमीन और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था। हमास के घातक हमले में अबतक 600 से अधिक इजराइली नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 750 से ज्यादा लापता बताए जा रहे हैं। इसे बीते 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है।
