Get App

Japan Airlines Cyberattack: साइबर अटैक के जाल में फंसी जापान एयरलाइंस, टिकटों की बिक्री ठप, विमान सेवाएं प्रभावित

Japan Airlines Cyberattack: जापान एयरलाइंस पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। इससे विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। कंपनी ने टिकटों की बिक्री भी रोक दी है। साइबर हमला स्थानीय समानुसार गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे के आसपास हुआ। इस वजह से एयरलाइंस की पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई। जापान एयरलाइंस देश की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी है

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 10:33 AM
Japan Airlines Cyberattack: साइबर अटैक के जाल में फंसी जापान एयरलाइंस, टिकटों की बिक्री ठप, विमान सेवाएं प्रभावित
Japan Airlines Cyberattack: जापान एयरलाइंस ने कहा है कि कंपनी के नेटवर्क उपकरण पर साइबर अटैक हुआ है। यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए कंपनी ने खेद जताया है।

जापान एयरलाइंस साइबर अटैक के जाल में फंस गई है। एयरलाइंस पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। साइबर हमलावरों की इस करतूत की वजह से बड़ी संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर की फ्लाइट्स की उड़ानों पर असर पड़ा है। यह साइबर हमला गुरुवार सुबह स्थानीय समयानुसार 7.30 बजे के आसपास हुआ। इस वजह से एयरलाइंस की पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई। फिलहाल टिकटों की बिक्री रोक दी गई है। कंपनी का कहना है कि साइबर हमले की वजह से सिस्टम में खराबी का सामना करना पड़ रहा है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने साइबर अटैक की पुष्टि की है।

जापान एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताया, आज सुबह 7.24 बजे से हमारे इंटरनल और एक्सटरनल नेटवर्क इक्विपमेंट्स पर साइबर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को सुलझाने में हम लोग जुटे हुए हैं। टोक्यो स्थित एयरलाइन कंपनी ने कहा कि व्यवधान पैदा करने वाले राउटर को अस्थायी रूप से अलग कर दिया गया है। हम मौजूदा समय में सिस्टम रिकवरी की स्थिति की जांच कर रहे हैं। हमें इससे यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है।

एक दर्जन से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

सब समाचार

+ और भी पढ़ें