Get App

Japan New PM: जापान को मिला नया प्रधान मंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा संभालेंगे PM को कुर्सी

Shigeru Ishiba: 67 साल के इशिबा ने लंबे समय से शासन करने वाली, घोटालों से ग्रस्त लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है और निचले सदन में उनकी पार्टी को बहुमत मिल गया। इसी कड़ी में अक्टूबर में संसद का सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें वह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की कमान संभालेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 1:09 PM
Japan New PM: जापान को मिला नया प्रधान मंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा संभालेंगे PM को कुर्सी
Japan New PM: पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा संभालेंगे जापान के PM को कुर्सी

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरु इशिबा को शुक्रवार को अपना नेता चुना। इशिब अब देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में अगले हफ्ते कार्यभार संभालेंगे। पार्टी का नेता चुना जाना प्रधानंमत्री पद का टिकट है, क्योंकि इस समय संसद में ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ के सत्तारूढ़ गठबंधन का बहुमत है। पार्टी के इस चुनाव में दो महिलाओं सहित नौ उम्मीदवार मैदान में थे। इशिबा को पार्टी के सांसदों और जमीनी स्तर के सदस्यों ने मतदान के जरिए चुना।

67 साल के इशिबा ने लंबे समय से शासन करने वाली, घोटालों से ग्रस्त लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है और निचले सदन में उनकी पार्टी को बहुमत मिल गया। इसी कड़ी में अक्टूबर में संसद का सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें वह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की कमान संभालेंगे।

वह नौ उम्मीदवारों में से एक थे और उन्होंने आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची को 194 के मुकाबले 215 वोटों से हराया। अगर साने जीत जातीं, तो वह जापान की पहली महिला प्रधान मंत्री बनतीं।

इशिबा को पांचवीं कोशिश में मिली सफलता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें