JeM Commander: आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (JeM) के एक कमांडर ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उसने कहा है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल होने का आदेश दिया था। आपको बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था।
