Get App

अमेरिका में उम्मीद से कहीं ज्यादा हुई हायरिंग, बेरोजगारी दर 3.5% तक गिरी

श्रम विभाग ने शुक्रवार को अपनी बारीकी से देखी गई रोजगार रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने नॉनफर्म पेरोल में 528,000 नौकरियों की बढ़ोतरी हुई है। जून के डेटा में ये आंकड़ा 372,000 था, जिसमें बाद में बढ़ोतरी होने के बाद बदलाव कर 398,000 कर गया। जून में बेरोजगारी दर 3.6 फीसदी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 05, 2022 पर 7:47 PM
अमेरिका में उम्मीद से कहीं ज्यादा हुई हायरिंग, बेरोजगारी दर 3.5% तक गिरी
अमेरिका में उम्मीद से कहीं ज्यादा हुई हायरिंग

अमेरिका (US) में जुलाई में उम्मीद से कहीं ज्यादा हायरिंग हुई। इसके साथ ही बेरोजगारी दर 3.5% (unemployment rate) महामारी के पहले के स्तर तक गिर गई। इससे अभी तक का सबसे मजबूत संकेत ये मिलता है कि अर्थव्यवस्था मंदी (Recession) में नहीं थी।

श्रम विभाग ने शुक्रवार को अपनी बारीकी से देखी गई रोजगार रिपोर्ट में कहा कि पिछले महीने नॉनफर्म पेरोल में 528,000 नौकरियों की बढ़ोतरी हुई है। जून के डेटा में ये आंकड़ा 372,000 था, जिसमें बाद में बढ़ोतरी होने के बाद बदलाव कर 398,000 कर गया। जून में बेरोजगारी दर 3.6 फीसदी थी।

रॉयटर्स के एक पोल में अर्थशास्त्रियों ने 250,000 नौकरियों में बढ़ोतरी और बेरोजगारी दर 3.6% पर स्थिर रहने का अनुमान लगाया था। ये अनुमान कम से कम 75,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 325,000 नौकरियों तक था।

रोजगार रिपोर्ट ने GDP में संकुचन के बैक-टू-बैक तिमाहियों के बावजूद काफी स्वस्थ अर्थव्यवस्था की तस्वीर सामने ला दी है। हाउसिंह और रिटेल जैसे संवेदनशील सेक्टर्स में लेबर की मांग कम हुई है, लेकिन एयरलाइंस और रेस्टोरेंट को पर्याप्त कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें