Get App

Hindenburg के पीछे कौन है जिसने Adani की कंपनियों को किया शॉर्ट, समझें इसके काम करने के तरीके के

Hindenburg Research कॉरपोरेट वर्ल्ड में सभी गड़बड़ियों का ट्रैक रिकॉर्ड रखती है और फिर इन कंपनियों को शॉर्ट करती है। ऐसे में यह जानना बहुत दिलचस्प होगा कि हिंडनबर्ग क्या है, यह कैसे काम करती है और इसने अब तक कितनी दिग्गज कंपनियों को शॉर्ट किया है। हालांकि यह भी जानना दिलचस्प है कि हिंडनबर्ग ने कुछ कंपनी के मामले में अपने पोजिशन में बदलाव भी किया है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 26, 2023 पर 11:59 AM
Hindenburg के पीछे कौन है जिसने Adani की कंपनियों को किया शॉर्ट, समझें इसके काम करने के तरीके के
फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म Hindenburg Research ने Adani Group की कंपनियों को शॉर्ट किया है यानी कि इसके शेयरों में गिरावट का अनुमान लगाया है।

फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म Hindenburg Research ने अडानी ग्रुप की कंपनियों को शॉर्ट किया है यानी कि इसके शेयरों में गिरावट का अनुमान लगाया है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में स्टॉक मैनिपुलेशन और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है। इसके चलते Adani Group की कंपनियों के बॉन्ड्स और शेयर रेड जोन में हैं। हिंडनबर्ग कॉरपोरेट वर्ल्ड में सभी गलत कामों का ट्रैक रिकॉर्ड रखती है और फिर इन कंपनियों को शॉर्ट करती है। ऐसे में यह जानना बहुत दिलचस्प होगा कि हिंडनबर्ग क्या है, यह कैसे काम करती है और इसने अब तक कितनी दिग्गज कंपनियों को शॉर्ट किया है। हालांकि यह भी जानना दिलचस्प है कि हिंडनबर्ग ने कुछ कंपनी के मामले में अपने पोजिशन में बदलाव भी किया है।

Hindenburg Research क्या है?

University of Connecticut से ग्रेजुएट Nathan Anderson ने वर्ष 2017 में इसकी शुरुआत की थी। यह एक फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च फर्म है जो इक्विटी, क्रेडिट और डेरिवेटिव्स को एनालाइज करती है। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक यह अकाउंटिंग से जुड़ी अनियमितताएं, मिसमैनेजमेंट और अघोषित लेन-देन जैसे मैन-मेड डिजास्टर्स पर नजर रखती है। कोई गलती पकड़ आती है तो यह इस पर एक रिपोर्ट तैयार करती है और फिर उस कंपनी को शॉर्ट करती है यानी कि उसके गिरने पर बेट लगाती है। यह कंपनी अपनी खुद की पूंजी निवेश करती है। इसका नाम 1937 में हिंडनबर्ग एयरशिप के हाई प्रोफाइल डिजास्टर पर पड़ा है जो उड़ान के दौरान न्यू जर्सी में जलकर राख हो गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें