Get App

26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर निकला जिंदा, पाकिस्तान ने चुपचाप तरीके से 15 साल के लिए भेजा जेल

पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड साजिद मीर (Sajid Mir) को 15 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2022 पर 3:15 PM
26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर निकला जिंदा, पाकिस्तान ने चुपचाप तरीके से 15 साल के लिए भेजा जेल
साजिद मीर को पाकिस्तान सरकार ने पहले मृत घोषित कर दिया था

पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले (2008 Mumbai Terror Attacks) के मास्टरमाइंड साजिद मीर (Sajid Mir) को टेरर फाइनेंसिंग से जुड़े एक मामले में 15 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई है। हैरानी की बात है कि पाकिस्तान ने इतने हाई-प्रोफाइल केस के बारे में चुप्पी साधे रखी और इस पूरी कार्रवाई को मीडिया की नजर से छुपाने की कोशिश की। दुनिया के लिए यह भी हैरानी की बात है कि साजिद मीर को पाकिस्तान सरकार ने पहले मृत घोषित कर दिया था। हालांकि अब इस केस के बाद यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान सरकार ने सबकी आंखों में धूल झोंकने के लिए उस वक्त झूठ बोला था।

साजिद मीर, आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा का सदस्य है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों में अपनी भूमिका को लेकर यह भारत के मोस्ट वांटेड आंतकवादियों की लिस्ट में शामिल है। अमेरिका ने भी साजिद मीर पर 50 लाख डॉलर का इनाम रखा हुआ है।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पाकिस्तान फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे सूची से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है। FATF की एक टीम जल्द ही पाकिस्तान का दौरा करने वाली है और वह यह देखेगी कि पाकिस्तान ने आतंकी सगंठनों और उनकी फंडिंग रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं। ग्रे सूची में शामिल होने से पाकिस्तान को विदेशों से कर्ज लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जिसकी अर्थव्यवस्था चरमराने के कगार पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें