पाकिस्तान (Pakistan) की एक अदालत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले (2008 Mumbai Terror Attacks) के मास्टरमाइंड साजिद मीर (Sajid Mir) को टेरर फाइनेंसिंग से जुड़े एक मामले में 15 साल से अधिक की जेल की सजा सुनाई है। हैरानी की बात है कि पाकिस्तान ने इतने हाई-प्रोफाइल केस के बारे में चुप्पी साधे रखी और इस पूरी कार्रवाई को मीडिया की नजर से छुपाने की कोशिश की। दुनिया के लिए यह भी हैरानी की बात है कि साजिद मीर को पाकिस्तान सरकार ने पहले मृत घोषित कर दिया था। हालांकि अब इस केस के बाद यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान सरकार ने सबकी आंखों में धूल झोंकने के लिए उस वक्त झूठ बोला था।