FIFA World Cup 2022: कतर (Qatar) में इन दिनों फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) चल रहा है। दुनियाभर पर फुटबॉल का खुमार छाया हुआ है। कई बड़े नाम हैं जिनके लिए यह आखिरी फुटबॉल वर्ल्ड कप हो सकता है, इनमें से सबसे बड़ा नाम दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में से एक लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का है। वह खुद इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप है। मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना (Argentina) ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मंगलवार 13 दिसंबर की देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने पिछले बार की रनर-अप क्रोएशिया को 3-0 से पराजित किया। अब 18 दिसंबर रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना फ्रांस या मोरक्को के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विनर से होगा।