Get App

Freebies के चंगुल में फंस गया ब्रिटेन! क्या 'Trussonomics' की नाकामी के बाद अब Liz Truss की होगी विदाई?

लिज ट्रस के शुरुआती छह हफ्तों के कार्यकाल में ही उदार आर्थिक नीतियों के चलते ब्रिटेन में एक फाइनेंशियल क्राइसिस पैदा हो गई, सेंट्रल बैंक को इमरजेंसी में दखल देना पड़ा, कई यूटर्न देखने को मिले और ट्रेजरी चीफ यानी वित्त मंत्री को भी पद से हटाना पड़ गया

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 2:19 PM
Freebies के चंगुल में फंस गया ब्रिटेन! क्या 'Trussonomics' की नाकामी के बाद अब Liz Truss की होगी विदाई?
लिज ट्रस को अब सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के भीतर बगावत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी लीडरशिप के लिए खतरा पैदा हो गया है

Liz Truss : लिज ट्रस इन गर्मियों में जब ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने जा रही थीं, तो उनके एक साथी ने अनुमान जताया था कि उनके शुरुआती हफ्ते खासे उतार-चढ़ाव भरे रहेंगे। ट्रस सहित कई लोग इसके लिए तैयार थे। शुरुआती छह हफ्तों में पीएम की उदार आर्थिक नीतियों के चलते एक फाइनेंशियल क्राइसिस पैदा हो गई, सेंट्रल बैंक को इमरजेंसी में दखल देना पड़ा, कई यूटर्न देखने को मिले और ट्रेजरी चीफ यानी वित्त मंत्री को भी पद से हटाना पड़ गया।

ट्रस की लीडरशिप के लिए पैदा हुआ खतरा

ट्रस को अब सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के भीतर बगावत का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी लीडरशिप के लिए खतरा पैदा हो गया है। रविवार को कंजरवेटिव लीडर रॉबर्ट हाल्फोन ने दुख जताते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में “एक के बाद एक भयावह स्टोरी सामने आ रही है।” उन्होंने स्काई न्यूज से बातचीत में कहा, “सरकार अभी तक उदार जिहादियों की तरह नजर आई है और पूरे देश के साथ लैबोरेटरी में मौजूद चूहों जैसा व्यवहार किया जा रहा है, जिन पर फ्री, बिल्कुल फ्री जैसे बाजार के प्रयोग किए जा रहे हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें