Liz Truss : लिज ट्रस इन गर्मियों में जब ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने जा रही थीं, तो उनके एक साथी ने अनुमान जताया था कि उनके शुरुआती हफ्ते खासे उतार-चढ़ाव भरे रहेंगे। ट्रस सहित कई लोग इसके लिए तैयार थे। शुरुआती छह हफ्तों में पीएम की उदार आर्थिक नीतियों के चलते एक फाइनेंशियल क्राइसिस पैदा हो गई, सेंट्रल बैंक को इमरजेंसी में दखल देना पड़ा, कई यूटर्न देखने को मिले और ट्रेजरी चीफ यानी वित्त मंत्री को भी पद से हटाना पड़ गया।