Sushila Karki : उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की होंगी। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति भवन में आज रात उनका शपथ ग्रहण होगा। नेपाल में तख्तापलट के 3 दिन बाद आर्मी, राष्ट्रपति और Gen-Z नेताओं की कई बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया। सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकी हैं और उन्होंने भारत से ही पढ़ाई की है। सुशीला कार्की ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।