एक महिला ने आरोप लगाया है कि आर्मेनिया से देश में प्रवेश करने की कोशिश करते समय 56 भारतीय यात्रियों के एक ग्रुप के साथ जॉर्जिया के अधिकारियों ने “बेहद अमानवीय व्यवहार” किया। इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना अनुभव साझा करते हुए ध्रुवी पटेल ने दावा किया कि वैध ई-वीजा और दस्तावेज होने के बावजूद ग्रुप को सदाखलो बॉर्डर पर अपमान और लंबे समय तक हिरासत में रखा गया।
