Get App

'न खाना, न टॉयलेट, जॉर्जिया में 56 भारतीयों को भेड़ बकरियों की तरह फुटपाथ पर बैठाया'! महिला टूरिस्ट ने लगाए गंभीर आरोप

महिला ने बताया कि अधिकारियों ने "अपराधियों की तरह" उनका वीडियो भी बनाया, लेकिन उन्हें घटना का वीडियो बनाने से रोक दिया। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों ने उनके दस्तावेजों की जांच तक नहीं की और सीधे वीजा "गलत" बताकर उनके साथ किए गए व्यवहार को "शर्मनाक और अस्वीकार्य" बताया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 17, 2025 पर 4:06 PM
'न खाना, न टॉयलेट, जॉर्जिया में 56 भारतीयों को भेड़ बकरियों की तरह फुटपाथ पर बैठाया'! महिला टूरिस्ट ने लगाए गंभीर आरोप
'न खाना, न टॉयलेट, जॉर्जिया में 56 भारतीयों को भेड़ बकरियों की तरह फुटपाथ पर बैठाया'! महिला टूरिस्ट ने लगाए गंभीर आरोप

एक महिला ने आरोप लगाया है कि आर्मेनिया से देश में प्रवेश करने की कोशिश करते समय 56 भारतीय यात्रियों के एक ग्रुप के साथ जॉर्जिया के अधिकारियों ने “बेहद अमानवीय व्यवहार” किया। इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना अनुभव साझा करते हुए ध्रुवी पटेल ने दावा किया कि वैध ई-वीजा और दस्तावेज होने के बावजूद ग्रुप को सदाखलो बॉर्डर पर अपमान और लंबे समय तक हिरासत में रखा गया।

उनकी पोस्ट के अनुसार, ग्रुप को "कड़ाके की ठंड में 5 घंटे से ज्यादा इंतजार कराया गया- न खाना, न टॉयलेट।" उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने "बिना किसी बातचीत के 2 घंटे से ज्यादा समय तक पासपोर्ट जब्त कर लिए" और उन्हें "भेड़ बकरियों की तरह" फुटपाथ पर बैठने के लिए मजबूर किया।

महिला ने बताया कि अधिकारियों ने "अपराधियों की तरह" उनका वीडियो भी बनाया, लेकिन उन्हें घटना का वीडियो बनाने से रोक दिया। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों ने उनके दस्तावेजों की जांच तक नहीं की और सीधे वीजा "गलत" बताकर उनके साथ किए गए व्यवहार को "शर्मनाक और अस्वीकार्य" बताया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें