Get App

McDonald की ब्रांच ने दिया इजराइली सैनिकों को फ्री खाने का ऑफर, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया विरोध

McDonald ने हाल ही में इजराइली सैनिकों के लिए फ्री फूड का ऑफर दिया। ये ऑफर इतना वायरल हुआ कि मुस्लिम बहुल देशों में इसका विरोध किया जा रहा है। पाकिस्तान में इस फूड ऑर्गेनाइजेशन को बायकॉट करने की बात भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर तेजी से McDonald को लेकर तरह-तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2023 पर 7:39 PM
McDonald की ब्रांच ने दिया इजराइली सैनिकों को फ्री खाने का ऑफर, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया विरोध
पाकिस्तान में भी कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर #BoycottMcDonalds पोस्ट किया गया।

फास्ट फूड कंपनी McDonald को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। इजराइल में स्थित McDonald की एक ब्रांच ने अनाउंस किया कि वो इजराइली डिफेंस फोर्स को फ्री फूड पार्सल देगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिब्रू में लिखा गया है कि इजराइली सैनिकों को 4000 फ्री मील के पार्सल भेजे गए हैं और आगे भी रोजाना इतने की पार्सल डिलीवर किए जाएंगे। इसके अलावा IDF अधिकारियों को अन्यू फूड आइटम्स को खरीदने पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। फिलहाल इस पोस्ट को अब डिलीट किया जा चुका है।

तेजी से बायकॉट हुआ ट्रेंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें