फास्ट फूड कंपनी McDonald को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। इजराइल में स्थित McDonald की एक ब्रांच ने अनाउंस किया कि वो इजराइली डिफेंस फोर्स को फ्री फूड पार्सल देगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिब्रू में लिखा गया है कि इजराइली सैनिकों को 4000 फ्री मील के पार्सल भेजे गए हैं और आगे भी रोजाना इतने की पार्सल डिलीवर किए जाएंगे। इसके अलावा IDF अधिकारियों को अन्यू फूड आइटम्स को खरीदने पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। फिलहाल इस पोस्ट को अब डिलीट किया जा चुका है।