अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको को टैरिफ के मामले में एक बार फिर राहत दी है। उन्होंने कहा है कि मेक्सिको को 2 अप्रैल 2025 तक ट्रेड पर संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत आने वाले किसी भी सामान पर टैरिफ का भुगतान नहीं करना होगा। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से बात करने के बाद मैं इस बात पर सहमत हो गया हूं कि मेक्सिको को USMCA के तहत आने वाली किसी भी चीज पर टैरिफ का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। यह समझौता 2 अप्रैल 2025 तक है।"