Get App

Ruja Ignatova: FBI की टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल है ये इकलौती महिला, ₹31 हजार करोड़ का क्रिप्टो-घोटाला करके फरार

FBI ने 'क्रिप्टोक्वीन' डॉ. रुजा इग्नाटोवा (Dr Ruja Ignatova) के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने वाले को करीब 78 लाख रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2022 पर 8:42 PM
Ruja Ignatova:  FBI की टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल है ये इकलौती महिला, ₹31 हजार करोड़ का क्रिप्टो-घोटाला करके फरार
डॉ. रुजा इग्नाटोवा साल 2017 से ही फरार हैं

डॉ. रुजा इग्नाटोवा (Dr Ruja Ignatova) को दुनिया में 'क्रिप्टोक्वीन' के नाम से जाना जाता है, जिसने कथित तौर दुनिया के अब तक के सबसे बड़े क्रिप्टो स्कैम को अंजाम दिया है। डॉ. रुजा इग्नाटोवा का नाम अब अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में भी शामिल हो गया है।

FBI ने गुरुवार 30 जून को डॉ. रुजा इग्नाटोवा का नाम अपने टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल करने का ऐलान किया है। एजेंसी ने बताया कि बुल्गारिया में पैदा हुई 42 वर्षीय डॉ. रुजा पर 4 अरब डॉलर (करीब 31 हजार करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी कर फरार होने का आरोप है। डॉ. रुजा इग्नाटोवा ने इस घोटाले को अपनी कंपनी 'वनक्वाइन (OneCoin) क्रिप्टोकरेंसी' के जरिए किया था, जिसकी स्थापना उन्होंने 2014 में की थी।

FBI ने डॉ. रुजा इग्नाटोवा के ठिकाने से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी देने वाले को 1 लाख डॉलर (करीब 78 लाख रुपये) का ईनाम देने का ऐलान किया है। बता दें कि डॉ. रुजा इग्नाटोवा साल 2017 से ही फरार हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने उसी समय उनके खिलाफ पहली बार वारंट जारी किया था, लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आ सकी हैं। FBI के 72 सालों के इतिहास में डॉ. रुजा इग्नाटोवा सिर्फ 11वीं महिला है, जो उसकी टॉप टेन मोस्ट-वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें