डॉ. रुजा इग्नाटोवा (Dr Ruja Ignatova) को दुनिया में 'क्रिप्टोक्वीन' के नाम से जाना जाता है, जिसने कथित तौर दुनिया के अब तक के सबसे बड़े क्रिप्टो स्कैम को अंजाम दिया है। डॉ. रुजा इग्नाटोवा का नाम अब अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में भी शामिल हो गया है।