Get App

Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, 68 लोगों की मौत

Nepal Plane Crash: नेपाल में एक पैसेंजर प्लेन हादसे का शिकार हो गया है। पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले प्लेन रनवे पर फिसल गया है। 72 सीटों वाले इस प्लेन में 78 लोग सवार थे। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2023 पर 4:46 PM
Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, 68 लोगों की मौत
नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया है

Nepal Plane Crash: नेपाल में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। नेपाल बड़े शहरों में शामिल पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें 67 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्लेन यति एयरलाइंस का है। इसमें कुल 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। यह काठमांडू से पोखरा जा रहा था। यह पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसल गया। जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसके बाद अफरातफरी मच गई। कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

काठमांडू से पोखरा जा रहा नेपाल के यति एयरलाइंस का विमान (ATR-72 Flight) दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ है। पोखरा एयरपोर्ट का इलाका पहाड़ियों से घिरा हुआ है।

लैंडिंग के दौरान हादसा

कहा जा रहा है कि रनवे पर फिसलने के बाद प्लेन में आग लग गई। चश्मदीदों ने बताया कि हादसे के बाद धुएं का गुबार देखा गया। इस प्लेन को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है। इसी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। इस ऑपरेशन में कई एजेंसियां जुटी हुई हैं। प्लेन का कुछ हिस्सा नदी में गिर गया। एक हिस्सा नदी के बाह है। बाहरी वाली हिस्से पर आग लगी है। अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। प्लेन में 72 लोग सवार थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें