Nepal Plane Crash: नेपाल में एक बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। नेपाल बड़े शहरों में शामिल पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 72 सीटों वाला प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें 67 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्लेन यति एयरलाइंस का है। इसमें कुल 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। यह काठमांडू से पोखरा जा रहा था। यह पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसल गया। जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसके बाद अफरातफरी मच गई। कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
