Get App

Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में बड़ा हादसा, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, विमान में 19 यात्री थे सवार

Nepal Plane Crash: पोखरा जा रहे प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत कुल 19 लोग सवार थे। टेकऑफ के दौरान प्लेन रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ उसमें भीषण आग गई

Akhileshअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 1:49 PM
Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में बड़ा हादसा, त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, विमान में 19 यात्री थे सवार
Nepal Plane Crash: पोखरा जा रहे प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित कुल 19 लोग सवार थे

Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक प्लेन क्रैश हो गया। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (24 जुलाई) को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइन का प्लेन उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जा रहे प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित कुल 19 लोग सवार थे। टेकऑफ के दौरान प्लेन रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

बुधवार (24 जुलाई) सुबह करीब 11 बजे प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ उसमें भीषण आग गई। फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। इस प्लेन क्रैश में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।

नेपाली समाचार वेबसाइट 'काठमांडू पोस्ट' ने प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें