Nightclub fire in North Macedonia: यूरोपीय देश उत्तरी मैसेडोनिया में रविवार (16 मार्च) को तड़के एक नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 51 लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि इस भीषण हादसे में लगभग 100 अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी स्कोप्जे से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित कोकानी शहर में आयोजित हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान यह हादसा हुआ। शहर के नाइट क्लब में उस समय आग लगी जब फेमस हिप-हॉप कपल ADN का म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था। इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए 1,500 लोग क्लब में जमा हुए थे।