Get App

North Macedonia Fire: नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की जलकर मौत, 100 से ज्यादा घायल

Nightclub fire in North Macedonia: उत्तरी मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 51 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। राजधानी स्कोप्जे से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित कोकानी शहर में आयोजित हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान यह हादसा हुआ। करीब 30,000 की आबादी वाले इस शहर के नाइट क्लब में उस समय आग लगी जब फेमस हिप-हॉप कपल ADN का म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 4:50 PM
North Macedonia Fire: नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की जलकर मौत, 100 से ज्यादा घायल
Nightclub fire in North Macedonia: बताया जा रहा है कि इस लाइव कॉन्सर्ट में लगभग 1,500 लोग शामिल हुए थे

Nightclub fire in North Macedonia: यूरोपीय देश उत्तरी मैसेडोनिया में रविवार (16 मार्च) को तड़के एक नाइटक्लब में भीषण आग लगने से 51 लोगों की जलकर मौत हो गई। जबकि इस भीषण हादसे में लगभग 100 अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी स्कोप्जे से लगभग 100 किलोमीटर पूर्व में स्थित कोकानी शहर में आयोजित हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान यह हादसा हुआ। शहर के नाइट क्लब में उस समय आग लगी जब फेमस हिप-हॉप कपल ADN का म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था। इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए 1,500 लोग क्लब में जमा हुए थे।

एक बयान में कहा गया है कि राजधानी स्कोप्जे से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) पूर्व में स्थित कोकानी शहर (North Macedonia town of Kocani) में पल्स क्लब में रविवार तड़के 03:00 बजे आग लग गई। नाइट क्लब घंटों तक आग की लपटों में घिरा रहा। बताया जा रहा है कि इस कॉन्सर्ट में लगभग 1,500 लोग शामिल हुए थे। घायलों को शहर से लगभग 30 किलोमीटर दक्षिण में स्थित कोकानी और स्टिप के स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नाइट क्लब में आग संभवतः आतिशबाजी के दौरान लगी थी। वीडियो फुटेज से पता चलता है कि मंच से निकली चिंगारी से छत में आग लग गई, जिससे आग तेजी से फैल गई। उत्तरी मैसेडोनिया के आंतरिक मंत्री ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि क्लब में जाने वाले युवाओं ने आतिशबाजी का इस्तेमाल किया जिससे छत में आग लग गई।

ऑनलाइन मीडिया आउटलेट SDK ने बताया कि आग रविवार सुबह करीब 3 बजे लगी। बचाव सूत्रों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रोग्राम के दौरान किसी ने नाइट क्लब के अंदर आतिशबाजी शुरू कर दी। इससे आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई और भगदड़ में कुछ लोग कुचलकर घायल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें