एक पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी द्वारा एग्जाम में छात्रों से 'भाई और बहन के बीच संबंधों' को लेकर उनके विचार पूछे जाने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। पाकिस्तान के कई हस्तियों और छात्र संगठनों ने इस्लामाबाद स्थित कॉमसट्स (COMSATS) यूनिवर्सिटी के "अश्लील सवालों" की निंदा की है। सोशल मीडिया पर मांग की जा रही है कि वाइस चांसलर और चांसलर से इस सवाल को लेकर जवाब तलब किया जानाा चाहिए। इस्लामाबाद के शहजाद टाउन पुलिस स्टेशन में दी गई एक शिकायत में COMSATS यूनिवर्सिटी के एक आपत्तिजनक क्विज के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
