किसी की फोन कॉल सुनना, उसे रिकॉर्ड करना निजता का उल्लंघन माना जाता है। दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक मुल्क में किसी को यह आजादी नहीं दी जाती कि वह दूसरों की बातचीत सुन सके। हालांकि, पाकिस्तान में अब ये होने जा रहा है। शहबाज शरीफ सरकार ने अपनी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को वह ताकत दे दी है, जिससे वह किसी का भी फोन कॉल इंटरसेप्ट कर सकेगी, सुन सकेगी। इतना ही नहीं, फोन कॉल करने वाले के बारे में भी पता लगा सकेगी।