Get App

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में अब आटा खरीदना भी हुआ मुश्किल, सस्ते आटे के लिए मची भगदड़, एक की मौत

पाकिस्तान में अलग-अलग तरह के आटे की कीमतें 140-160 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं, तो वहीं जिंदा मुर्गे की कीमत 420 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। हैरानी की बात है कि दुकानदारों पर कोई कंट्रोल नहीं है, जो अपनी मर्जी से कीमतें बढ़ा रहे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2023 पर 2:01 PM
Pakistan Inflation: पाकिस्तान में अब आटा खरीदना भी हुआ मुश्किल, सस्ते आटे के लिए मची भगदड़, एक की मौत
Pakistan Inflation: पाकिस्तान में अब आटा खरीदना भी हुआ मुश्किल

Pakistan Inflation: पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई (Inflation) आसमान छू आ रही है। पेट्रोल डीजल ही नहीं आटा (Atta) और चिकन (Chicken) की कीमतें इतनी बढ़ गई कि एक आम इंसान खरीदने की सोच भी नहीं सकता है। इस दौरान एक खबर आई कि सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले में सस्ता आटा मिल रहा है। ये सुनते ही लोगों की भारी भीड़ दुकानों पर दौर पड़ी। बढ़ती भीड़ के चलते वहां हालात भगदड़ जैसे हो गए। इस भगदड़ में एक शख्स की मौत भी हो गई।

पाकिस्तान में अलग-अलग तरह के आटे की कीमतें 140-160 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गईं, तो वहीं जिंदा मुर्गे की कीमत 420 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। हैरानी की बात है कि दुकानदारों पर कोई कंट्रोल नहीं है, जो अपनी मर्जी से कीमतें बढ़ा रहे हैं।

मिलर्स अब आटा नंंबर 2.5 और मैदा/मैदा 130 रुपए और 140 रुपए प्रति किलो, जबकि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में 115 रुपए और 118 रुपए किलो था।

कीमतों की कोई निगरानी नहीं होने के चलते और बंदरगाह से पोल्ट्री फीड का कच्चा माल आने में देरी के कारण, हितधारकों ने दो दिन पहले मुर्गा या मुर्गी की कीमतें 380-400 रुपए से 420 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ा दी हैं। कुछ दिन पहले रिटेल विक्रेता स्वच्छ मांस के लिए 580-640 रुपए प्रति किलो के मुकाबले 620-680 रुपए प्रति किलो चार्ज कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें