Pakistan Inflation: पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई (Inflation) आसमान छू आ रही है। पेट्रोल डीजल ही नहीं आटा (Atta) और चिकन (Chicken) की कीमतें इतनी बढ़ गई कि एक आम इंसान खरीदने की सोच भी नहीं सकता है। इस दौरान एक खबर आई कि सिंध प्रांत के मीरपुर खास जिले में सस्ता आटा मिल रहा है। ये सुनते ही लोगों की भारी भीड़ दुकानों पर दौर पड़ी। बढ़ती भीड़ के चलते वहां हालात भगदड़ जैसे हो गए। इस भगदड़ में एक शख्स की मौत भी हो गई।