इमरान खान की PTI के कार्यकर्ता और समर्थकों का मार्च पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गया है, जिसके बाद कई जगहों पर हिंसा भी हुई। प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को हिंसा निंदा की और इसे "प्रदर्शनकारियों की ओर से किया गया हमला" करार दिया। आंतरिक मंत्री ने कहा कि इस उग्र प्रदर्शन में कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पीटीआई के काफिले रविवार से देश भर में सड़कों पर घूम रहे हैं। ये लोग अपने नेता इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन के लिए इस्लामाबाद में इकट्ठा हुए हैं।