Get App

Pakistan PTI Protest: हिंसक हुआ इमरान खान की पार्टी का प्रदर्शन, चार सुरक्षाकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद के डी-चौक पर मीडिया को संबोधित करते हुए, आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, “कल, हमारे कुल चार लोग शहीद हो गए, जिनमें तीन रेंजर्स और एक पंजाब पुलिस अधिकारी शामिल थे।" उन्होंने बताया कि दो रेंजर्स और चार इस्लामाबाद पुलिसकर्मी की हालत गंभीर थी। घायलों में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और एक पुलिस अधीक्षक (SP) शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 3:41 PM
Pakistan PTI Protest: हिंसक हुआ इमरान खान की पार्टी का प्रदर्शन, चार सुरक्षाकर्मियों की मौत
Pakistan PTI Protest: हिंसक हुआ इमरान खान की पार्टी का प्रदर्शन, चार सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत

इमरान खान की PTI के कार्यकर्ता और समर्थकों का मार्च पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच गया है, जिसके बाद कई जगहों पर हिंसा भी हुई। प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को हिंसा निंदा की और इसे "प्रदर्शनकारियों की ओर से किया गया हमला" करार दिया। आंतरिक मंत्री ने कहा कि इस उग्र प्रदर्शन में कम से कम चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पीटीआई के काफिले रविवार से देश भर में सड़कों पर घूम रहे हैं। ये लोग अपने नेता इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन के लिए इस्लामाबाद में इकट्ठा हुए हैं।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने "प्रदर्शनकारियों के हमले" की निंदा की जिसमें सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। नकवी और बिलावल ने हिंसा को "आतंकवाद" करार दिया। पीटीआई का आरोप है कि रेंजर्स ने गोलीबारी की, जिसमें 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया का कहना है कि "उपद्रवियों" से निपटने के लिए अनुच्छेद 245 के तहत सेना तैनात की गई है।

पंजाब के 70 पुलिसकर्मी भी घायल

इस्लामाबाद के डी-चौक पर मीडिया को संबोधित करते हुए, आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, “कल, हमारे कुल चार लोग शहीद हो गए, जिनमें तीन रेंजर्स और एक पंजाब पुलिस अधिकारी शामिल थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें