पाकिस्तान के ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता अरशद नदीम का वीडियो वारयल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर ये दावा किया जा रहा है कि जेवलीन थ्रो के खिलाड़ी नदीम जिस शख्स के साथ बैठे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि एक घोषित आतंकवादी है। उस शख्स को अमेरिका ने आतंकी घोषित किया हुआ है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ी बहस छिड़ गई है। इस वीडियो में, नदीम को मोहम्मद हैरिस धर के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है।