अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में रविवार को अर्धसैनिक बलों के काफिले पर बम विस्फोट करने वाले अलगाववादी आतंकवादियों ने हमले का एक वीडियो जारी किया है। 16 मार्च की यह फुटेज X पर एक पत्रकार ने शेयर की, जिसने इसे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) मीडिया का बताया। वीडियो में वो पल दिखाया गया है, जब अशांत बलूचिस्तान प्रांत के नौश्की जिले में एक बस पर बम विस्फोट किया गया और गाड़ी से बेहद ही घना धुआं निकल रहा था।