Get App

पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में की 14 देशों के FIPIC समिट की सह-अध्यक्षता, पीएम मारपे और गवर्नर जनरल से की मुलाकात

PM Modi in Papua New Guinea: तीन देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की पहली यात्रा है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया, जिन्होंने सम्मान के तौर पर पीएम मोदी के पैर छुए

Akhileshअपडेटेड May 22, 2023 पर 10:38 AM
पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में की 14 देशों के FIPIC समिट की सह-अध्यक्षता, पीएम मारपे और गवर्नर जनरल से की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारपे के साथ तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पापुआ न्यू गिनी दौरे का आज दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे (James Marape) के साथ तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। 14 प्रशांत द्वीप देशों (PICs) ने शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार सुबह पापुआ न्यू गिनी के अपने समकक्ष जेम्स मारपे और गवर्नर जनरल बॉब डाडे से अलग-अलग वार्ता की। साथ ही दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी मजबूत करने पर जोर दिया। इस द्वीपीय देश की पहली यात्रा पर रविवार को पहुंचे पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत तथा 14 प्रशांत द्वीप देशों के बीच एक अहम शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने पर PNG के पीएम जेम्स मारपे ने उनके पैर छूकर स्वागत किया।

14 देशों ने लिया हिस्सा

FIPIC का गठन 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की फिजी यात्रा के दौरान किया गया था। यह शिखर सम्मेलन ऐसे वक्त में हो रह है जब चीन क्षेत्र में अपनी सैन्य और कूटनीतिक ताकत बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। FIPIC शिखर सम्मेलन में 14 देशों के नेताओं ने भाग लिया। FIPIC में कुक आइलैंड्स, फिजी, किरिबाती, मार्शल आइलैंड्स, माइक्रोनेशिया, नौरू, नीयू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन आइलैंड्स, टोंगा, तुवालू और वानुआतु शामिल हैं।

FIPIC शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत बहुपक्षवाद में विश्वास करता है और एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत क्षेत्र का समर्थन करता है। पीएम मोदी ने मंच पर बोलते हुए कहा कि उनके लिए, प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप राष्ट्र बड़े महासागरीय देश हैं न कि छोटे द्वीप राज्य। FIPIC समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत बिना किसी झिझक के प्रशांत महासागर स्थित द्वीप देशों के साथ अपने अनुभव और क्षमताएं साझा करने को तैयार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें