Donald Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग हुई है। यह हादसा एक चुनावी रैली के दौरान हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली कर रहे थे। तब उन पर ये हमला हुआ है। हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इस हमले को लेकर चिंता व्यक्त की है। पीएम मोदी ने इस घटना की भी निंदा की है। इस घटना पर और कई बड़े नेताओं ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं।