डोनल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गये हैं। ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को हराकर इस बार राष्ट्रपति की गद्दी पर आसीन हुए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति को वहां के आम आदमी से करीब 6 गुना ज्यादा सैलरी मिलती है। लेकिन अमेरिका का राष्ट्रपति होना अपने आप में विश्व का सबसे ताकतवर और कद्दावर नेता होना भी माना जाता है। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति को विश्व की सबसे शानदार और सुरक्षित सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। सबसे अहम तो उनकी कार होती है जिसे अनोखी कार कहा जा सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप लिमोजीन कार का उपयोग करेंगे। इसे 'द बीस्ट' कहा जाता है। ये दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है। इसे खास तौर से अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए बनाया गया है।