Queen Elizabeth II: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II (Queen Elizabeth II) का 96 साल की उम्र निधन हो गया। Queen Elizabeth II के डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी। इसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बकिंघम पैलेस से मिली जानकारी के मुताबिक, Queen Elizabeth II पिछले साल से episodic mobility की समस्याओं से जूझ रही थीं। Queen Elizabeth II ने सबसे लंबे समय तक शासन किया है। वह करीब 70 साल से ब्रिटेन की महारानी थीं।
