Get App

अभी 20% और टूटेंगे अमेरिका बाजार, 6 से 9 महीनों में आ सकती है मंदी, JPMorgan के Jamie Dimon की चेतावनी

डिमोन ने कहा, बहुत गंभीर हालात हैं जिनके चलते अमेरिका और दुनिया छह से नौ महीनों में मंदी में फंस सकते हैं। यूरोप पहले से मंदी में हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 11, 2022 पर 8:44 AM
अभी 20% और टूटेंगे अमेरिका बाजार, 6 से 9 महीनों में आ सकती है मंदी, JPMorgan के Jamie Dimon की चेतावनी
Jamie Dimon ने कहा, भले ही अमेरिकी इकोनॉमी फिलहाल ठीक है, लेकिन कई इंडिकेटर और वैश्विक मुद्दे खतरे की चेतावनी दे रहे हैं

JPMorgan CEO Jamie Dimon : जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के सीईओ जैमी डिमोन ने कहा कि “गंभीर” संकटों के चलते अमेरिका और ग्लोबल इकोनॉमीज अगले साल के मध्य तक मंदी में फंस जाएंगी। डिमोन ने सोमवार को सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “ये बहुत, बहुत गंभीर हालात हैं, जिनके चलते अमेरिका और दुनिया अभी से छह से नौ महीनों में मंदी में फंस सकते हैं। यूरोप पहले से मंदी में हैं।”

कई इंडिकेटर दे रहे हैं संकट की चेतावनी

Jamie Dimon ने कहा, भले ही अमेरिकी इकोनॉमी फिलहाल ठीक है, लेकिन कई इंडिकेटर और वैश्विक मुद्दे खतरे की चेतावनी दे रहे हैं। इसमें महंगाई में बढ़ोतरी, इसे काबू में करने के लिए ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी और यूक्रेन में रूस की तरफ से छेड़ा गया युद्ध शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें