JPMorgan CEO Jamie Dimon : जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के सीईओ जैमी डिमोन ने कहा कि “गंभीर” संकटों के चलते अमेरिका और ग्लोबल इकोनॉमीज अगले साल के मध्य तक मंदी में फंस जाएंगी। डिमोन ने सोमवार को सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “ये बहुत, बहुत गंभीर हालात हैं, जिनके चलते अमेरिका और दुनिया अभी से छह से नौ महीनों में मंदी में फंस सकते हैं। यूरोप पहले से मंदी में हैं।”