Get App

Rishi Sunak बन सकते हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, Liz Truss की नीतियों के विरोध में कंजरवेटिव पार्टी में उठ रही मांग

महज एक महीने के भीतर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस की मुश्किलें खासी बढ़ गई हैं। उनकी अपनी कंजरवेटिव पार्टी में ऋषि सुनक को पीएम बनाने की मांग उठ रही है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 11:12 AM
Rishi Sunak बन सकते हैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, Liz Truss की नीतियों के विरोध में कंजरवेटिव पार्टी में उठ रही मांग
ऋषि सुनक ने पहले ही ब्रिटेन में आर्थिक मंदी की चेतावनी दी थी और टैक्स में कटौती से संबंधित नीतियों को लागू किया था

Rishi Sunak comeback : महज एक महीने के भीतर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (British Prime Minister Liz Truss) की मुश्किलें खासी बढ़ गई हैं। यहां तक उनकी अपनी कंजरवेटिव पार्टी में उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है। साथ ही उनके राइवल ऋषि सुनक को पीएम बनाने की मांग उठ रही है।

ब्रिटेन की राजनीति के लिए बेहद उथलपुथल भरे सप्ताह के समाप्त होने के बाद कंजरवेटिव पार्टी के भीतर सुनक के समर्थन में बातें हो रही हैं। दरअसल सुनक ने पहले ही आर्थिक मंदी की चेतावनी दी थी और टैक्स में कटौती से संबंधित नीतियों को लागू किया था। ट्रस को हाल में अपने दोस्त और करीबी साथी क्वासी क्वारतेंग को हटाना पड़ गया था, जो चांसलर के रूप में अपनी ही आर्थिक नीतियों को लागू कर रहे थे।

जल्द नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत

कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों का मानना है कि पार्टी में जल्द नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है। अधिकांश सांसदों का कहना है कि ट्रस को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। शेष सांसदों का कहना है कि पीएम के रूप में ट्रस अपनी छाप जनता के बीच नहीं छोड़ पाई हैं। ट्रस सरकार का मिनी बजट पलटवार साबित हुआ है। वित्तमंत्री क्वासी को बर्खास्त करने से जनता में और भी गलत संदेश गया है। बागी सांसदों में लगभग 20 ऐसे हैं, जिन्होंने जॉनसन सरकार के साथ इस्तीफा दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें