Rishi Sunak comeback : महज एक महीने के भीतर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस (British Prime Minister Liz Truss) की मुश्किलें खासी बढ़ गई हैं। यहां तक उनकी अपनी कंजरवेटिव पार्टी में उनके खिलाफ आवाज उठने लगी है। साथ ही उनके राइवल ऋषि सुनक को पीएम बनाने की मांग उठ रही है।