पश्चिमी देश शायद समय रहते इसका अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि रूस कब परमाणु हमला करने वाला है। ये बातें ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी GCHQ के चीफ जर्मी फ्लेमिंग ने कही है। फ्लेमिंग ने कहा, "रूस इकलौता ऐसा देश है जो परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की बात कर रहा है और मुझे कहना होगा कि ऐसा करना बेहद खतरनाक है।"